मतदाताओं की जागरूकता के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नांगल खेड़ी में जागरूक करने के लिए दिलवाई गई शपथ।

admin  1 month, 1 week, 3 days ago Top Stories

PANIPAT AAJKAL , 8 अप्रैल-सोमवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नांगल खेड़ी में लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी के लिए मुख्यअध्यापक, अध्यापको और विद्यार्थियों ने गांव में जागरूकता रैली निकाली और 100 प्रतिशत मतदान की शपथ भी दिलवाई। इस प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों ने वोट हमारा अधिकार है और इसके क्या लाभ है यह दर्शाया गया। इसके साथ ही छात्राओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए शपथ भी दिलवाई गई।

अतिरिक्त उपायुक्त एवं स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉक्टर पंकज यादव ने ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी डॉ वीरेंद्र कुमार दहिया के मार्गदर्शन में जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को गांव नांगल खेड़ी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में भी मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विद्यार्थियों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। इस प्रतियोगिता में दर्जनों विद्यार्थियों ने मतदाताओं को जागरूकता विषय पर लोगों को जागरूक किया। उन्होंने बताया कि इन कार्यक्रमों के आयोजन से विद्यार्थियों को जहां वोट के महत्व के बारे में जानकारी मिलेगी वहीं दूसरी ओर वह अपने आस-पास के लोगों को 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने के बारे में जागरूक भी करेंगे। उन्होंने बताया कि लोकतंत्र में चुनाव का विशेष महत्व है जिस भी नागरिक की आयु 18 वर्ष हो चुकी है वह अपना वोट जरूर बनाएं और बनवाने के बाद वोट का प्रयोग भी जरूर करें।

img
img